Page copy protected against web site content infringement by Copyscape

Saturday, August 9, 2008

अपुन तुम को सिरिफ दो मारा पन सॉलिड मारा

फ़िल्म : अमर अकबर ऍंटनी
किस सन में रिलीज़ हुयी : 1977
किसने कहा : ऍंटनी (अमिताभ बच्चन )
किससे कहा : अमर (विनोद खन्ना)
सम्वाद लेखक : कादर ख़ान

इंसपेक्टर अमर ने ऍंटनी के इलाके में जाकर उसकी जम कर धुनाई की और उसे थाने में बंद कर दिया। जिस्मानी चोट तो लगी थी ऍंटनी को, मगर उसका आत्म विश्वास भी चकनाचूर हो गया था। अब वो अपने आत्म विश्वास को कैसे टटोल रहे हैं - बेहद दिलचस्प जुमला है। वो अमर से कहते हैं -

"तुम अपुन को दस दस मारा। अपुन तुम को सिरिफ़ दो मारा...पन सॉलिड मारा कि नहीं ...हैं? है कि नहीं? अरे हां बोल ना"

अमर खीझ कर कहता है -

"शट अप विल यू. तुम्हारी यहां बक बक नहीं चलेगी"

वैसे कभी कभी किसी लड़ाई में जीतता कोई है और पब्लिक की तालियाँ कोई और ले जाता है - वो जिसने शायद सिर्फ़ दो मुक्के मारे हों - पर सॉलिड मारे हों।

अब ओलिम्पिक के दौरान यही सोच कर दिल को ढांढस देना होगा, कि अगर भारत सिरिफ़ दो मारे तो कम अज़ कम सॉलिड तो मारे.

No comments: