Page copy protected against web site content infringement by Copyscape

Sunday, July 31, 2011

नया खेल, नई ताश

फ़िल्म : हेरा फेरी
किस सन में रिलीज़ हुई : 1976
किसने कहा : विजय (अमिताभ बच्चन)
किससे कहा : ताश खेलने वाला (असरानी)
सम्वाद लेखक : सतीश भटनागर

विजय और उसका दोस्त अजय (विनोद खन्ना) लोगों को उल्लू बना कर अपना उल्लू सीधा करते थे. ऐसी ही एक कोशिश के चलते, विजय एक जुए के अड्डे में जाकर, ऐसी टेब्ल पर बैठ जाता है जिसे 'नो लिमिट्स' क़रार दिया गया है. यानी बेशुमार पैसा कमा भी सकते हो और गंवा भी. 

असरानी जो उस जगह अक्सर आते हैं, उनका स्वागत करते हैं और कहते हैं,
"पार्टनर, क्या ख़्याल है - नये मेहमान के साथ नया खेल? नो लिमिट्स? कट फ़ॉर डील..."
जैसे ही वो ताश की गड्डी आगे बढाता है, विजय अपने चिर परिचित अमिताभिया अन्दाज़ में कहते हैं,
"नो - नया खेल नई ताश"

यानी काम नया है तो औज़ार भी नये होने चाहिये. मेरा एक दोस्त का हाल ही में उसी कम्पनी के किसी और विभाग में तबादला हो गया था. तो वो तुरंत जाकर कुछ नये कपडे ख़रीद लाया था. इतने सारे नए कपडों को देख कर मैंने उससे यही पूछा था 

नया खेल, नई ताश?



No comments: