फ़िल्म : मुन्नाभाई एम बी बी एस
किस सन में रिलीज़ हुई : 2003
किसने कहा : मसूद (सुरेन्द्र राजन)
किससे कहा : मुन्ना (संजय दत्त)
सम्वाद लेखक : अब्बास टायरवाला
अस्पताल में झाडू लगाने वाले मसूद इस बात से नाराज़ हैं कि उन्हें लोगों के आने जाने की वजह से बार बार एक ही जगह की सफ़ाई करनी पड रही थी. मुन्नाभाई जब ये देखते हैं तो जाके मसूद को एक जादू की झप्पी देते हैं. जैसे ही मुन्ना मसूद के गले लगते हैं, मसूद का सारा ग़ुस्सा पिघल जाता है. मुन्ना दिल से मसूद का शुक्रिया अदा करता है और ये भी कहता है कि उसका काम अस्पताल का सबसे ज़रूरी काम है. मसूद तो बस उस झप्पी से ही पिघल गया था, ऊपर से जब मुन्ना उसकी तारीफ़ वग़ैरह भी करने लगता है तो ज़रा सा झल्ला कर उसे रोकता है और कहता है
"बस! रुलाएगा क्या?
No comments:
Post a Comment