Page copy protected against web site content infringement by Copyscape

Wednesday, September 7, 2011

अब जनाज़े को रुख़सत की इजाज़त दीजिये

फ़िल्म : मुग़ल ए आज़म
किस सन में रिलीज़ हुई : 1960
किसने कहा : अनारकली (मधुबाला)
किससे कहा : अकबर (पृथ्वीराज कपूर)
सम्वाद लेखक : कमाल अमरोही

फ़िल्म के अंत में अकबर अनारकली को एक रात के लिए मलिका बनने की इजाज़त देते हैं, पर शर्त ये होती है कि रात ख़त्म होने से पहले वो एक बेहोशी की दवा वाला फूल सुंघा कर सलीम को बेहोश कर देगी. फिर अनारकली को ज़िन्दा दीवार में चुनवा दिया जाना था. जब बन ठन कर अनारकली निकलती है तो अकबर से इजाज़त ये कह कर लेती है ,

""अब जनाज़े को रुख़सत की इजाज़त दीजिये" .

No comments: